जौनपुर, 23 मई। जौनपुर-रायबरेली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चकमुबारकपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां कोल्ड ड्रिंक से भरी तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक भी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान:
प्रदीप कुमार सिंह (46) – निवासी: दाउदपुर कोंटिया, थाना बरसठी
सुनील कुमार सिंह (48) – निवासी: मेंदपुर भिटहा, थाना मीरगंज, शिक्षक – सर्वोदय इंटर कॉलेज, मीरगंज
दोनों का जौनपुर शहर में निजी मकान भी था और वे गुरुवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। रात शहर में रुकने के बाद शुक्रवार सुबह एक ही बाइक से गांव लौट रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
सुबह करीब 9 बजे जब दोनों चकमुबारकपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी मुंगरा बादशाहपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक को जबरदस्त टक्कर मारते हुए हाइवे के किनारे 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बाइक ट्रक में फंसकर खाई में जा गिरी, जिससे दोनों सवारों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार है।
गांव में शोक की लहर
इस हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक शिक्षक सुनील सिंह अपने व्यवहार के लिए लोकप्रिय थे, जिनकी असामयिक मृत्यु से विद्यालय और समुदाय में शोक व्याप्त है।