
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में रविवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी नकुल निषाद का 9 वर्षीय पुत्र अनुराग परिजनों के साथ नाव पर बैठकर मछली पकड़ रहा था। इस दौरान अचानक वह फिसलकर गहरे पानी में गिर गया और डूबने से अचेत हो गया।
परिजन किसी तरह बच्चे को पानी से बाहर निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख इलाज से मना कर दिया। इसके बाद परिवारजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया।