Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: नवरात्रि और रामनवमी पर मंदिरों में होंगे सांस्कृतिक आयोजन,...

Jaunpur News जौनपुर: नवरात्रि और रामनवमी पर मंदिरों में होंगे सांस्कृतिक आयोजन, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

0
जौनपुर: नवरात्रि और रामनवमी पर मंदिरों में होंगे सांस्कृतिक आयोजन, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

आवाज़ न्यूज़ | ब्यूरो चीफ: सुजीत वर्मा | जौनपुर

जौनपुर में चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के शुभ अवसर पर मंदिरों में भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर है। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भव्य देवी-राम भक्ति कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 5 और 6 अप्रैल को जिले के विभिन्न राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, शक्तिपीठों व वाल्मीकि मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें देवी गायन, सप्तशती पाठ, अखंड रामायण जैसे आयोजनों को भव्य रूप दिया जाएगा।

मंदिरों की सफाई और स्थानीय कलाकारों को मंच देने का निर्देश

डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए। साथ ही स्थानीय कलाकारों को मंच देकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाए, ताकि जनसामान्य की सहभागिता भी बढ़े।

बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, और सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

Aawaz News