Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की संदिग्ध हालत में...

Jaunpur News जौनपुर: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की संदिग्ध हालत में मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

0

 

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परऊपुर गांव के पास मंगलवार सुबह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले होमगार्ड सुरेश पटेल (45 वर्ष) की वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।

घर से ड्यूटी पर निकले, लेकिन नहीं पहुंचे

जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेश पटेल नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पसियाही खुर्द गांव निवासी थे और सुरेरी थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। सोमवार शाम वह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।

नहर किनारे मिला गंभीर रूप से घायल

मंगलवार सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने परऊपुर गांव के पास नहर की पटरी पर सुरेश को अचेत और गंभीर रूप से घायल देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत सीएचसी मड़ियाहूं भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां गुरुवार शाम उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों —

सुंदरम यादव (निवासी मंझनपुर गांव)

नीरज उर्फ गोलू यादव (निवासी देवापार बनपुरवा गांव)

को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

Previous articleJaunpur news महिला का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
Next articleJaunpur news जौनपुर: लखनऊ-बलिया हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल