Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में थाना सिकरारा में समाधान दिवस...

Jaunpur News जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में थाना सिकरारा में समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 20 शिकायतें प्राप्त, 5 का मौके पर निस्तारण

0

 

आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, जौनपुर

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार को थाना सिकरारा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों की उपस्थिति में 20 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवाद और गंभीर प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने की बात कही। डीएम ने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच के साथ उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।

समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Google search engine
Previous articleभारत-पाकिस्तान युद्धविराम: पाकिस्तान ने शुरू की बातचीत, दोनों पक्षों ने शनिवार शाम 5 बजे से संघर्ष विराम पर सहमति जताई
Next articleJaunpur News जौनपुर: जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार गिरफ्तार | पुलिस ने शांतिभंग में की कार्रवाई