Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: ट्रेन से 95 अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ...

Jaunpur news जौनपुर: ट्रेन से 95 अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, जीआरपी की बड़ी कार्रवाई

0

 

जौनपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में जीआरपी शाहगंज ने सोमवार को जयनगर क्लोन एक्सप्रेस से 95 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।

ट्रेन में चल रहा था तस्करी का खेल

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक कुंवर प्रभात सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष जीआरपी सुनील कुमार गोंड के नेतृत्व में शाहगंज जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 04 पर ट्रेन संख्या 04652 जयनगर क्लोन एक्सप्रेस के कोच बी-05 में दबिश दी गई।

पुलिस ने यहां से चार तस्करों को पकड़कर उनके पास से 8 बोरियों में भरी कुल 95 बोतल (750ml Royal Stag, लगभग 72 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई है:

हरप्रीत सिंह पुत्र लखेन्द्र सिंह निवासी अमृतसर, पंजाब

रसपाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी तरनतारन, पंजाब

गुरुप्रीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी तरनतारन, पंजाब

अर्शप्रीत सिंह पुत्र कुलविन्दर सिंह निवासी अचनाल, पंजाब

थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड ने बताया कि यह गैंग हरियाणा से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी शाहगंज व आरपीएफ पुलिस बल के जवान शामिल रहे। टीम में हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव, अरविन्द कुमार सिंह, वेद प्रकाश, कांस्टेबल हरेराम यादव, निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर, प्रभारी आरपीएफ पोस्ट शाहगंज, जगदीश प्रसाद बहुगुणा व जनार्दन यादव शामिल रहे।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: गणेशोत्सव पंडाल में करंट की चपेट में आई मासूम सृष्टि, दर्दनाक मौत से नगर में मातम
Next articlejaunpur news खुटहन क्षेत्र के ग्राम सभा शेखपुर असरफपुर में संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया