उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है ।
योगी आदित्यनाथ सरकार का दावा है कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है परंतु जमीनी हकीकत इसके ठीक विपरीत है गांव में इस समय बमुश्किल दो से चार घंटे बिजली ही मिल पा रही है ।
क्षेत्रों में जहां इस समय उमस भरी गर्मी सता रही है । तो वही अन्नदाता किसान फसल धान की रोपनी कर रहा है लेकिन ऐसी परिस्थितियों में बिजली न मिल पानी की वजह से धान की रोपनी भी नहीं हो पा रही है और फसल लेट हो रही है ।
जौनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र शाहगंज में स्थित बेहद खराब है और उससे भी विकटस्थिती खुटहन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांवों की है ।
बिजली को लेकर चारों तरफ त्राहिमाम मचा है ।
बिजली ना आने से क्षेत्र की जनता में रोष है ।