
Aawaz News
जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सामान के विक्रय से प्राप्त पैसे से खरीदा गया एक ऑटो, नगदी, गुटखा-जर्दा, सूखा मेवा और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
15 सितंबर 2025 को पुल्लू यादव पुत्र स्व. राजपत यादव निवासी ग्राम मठियां (छातीडीह) थाना जलालपुर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोप था कि पराऊगंज बाजार स्थित उनकी दुकान में चोरी की गई। मुकदमे को बाद में बरामदगी के आधार पर धारा 317 BNS में बढ़ाया गया।
गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेहटी तिराहे के पास से ग्राम मझगांवा कला निवासी
1. जितेंद्र उर्फ खरपत्तू पुत्र राजकुमार गौतम
2. विनोद सोनकर पुत्र चहेतू सोनकर
को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1640 रुपये नकद (सिक्के), 25 पुड़िया गुटखा, 25 पुड़िया जर्दा, चोरी करने के उपकरण (बसुली, रम्मा, छिन्नी, पिलास, रूखानी), 1.5 किलो छुहाड़ा, 1.45 किलो मूंगफली और चोरी के पैसे से खरीदा गया एक ऑटो बरामद हुआ।
पूछताछ में खुलासा
अभियुक्तों ने कबूल किया कि 14 सितंबर की रात उन्होंने पराऊगंज बाजार में पुल्लू यादव की दुकान का पटिया उखाड़कर घुसपैठ की थी। वहां से 85,000 रुपये नकद, सिक्के और दुकान में रखा सामान चोरी किया। पैसे को आपस में बांटकर दोनों ने 42,500-42,500 रुपये लिए। इन्हीं पैसों से आरोपितों ने 30,000 रुपये जमा कर टीवीएस कंपनी का ऑटो खरीदा और बाकी रकम से कंपनी का लोन पास कराया।
आपराधिक इतिहास
जितेंद्र उर्फ खरपत्तू: केस संख्या 331/25, थाना जलालपुर।
विनोद सोनकर: NDPS एक्ट, आबकारी एक्ट और चोरी-धोखाधड़ी से जुड़े कई मुकदमों में पहले भी नामजद।