Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: चौकियां कुंड में नहाते समय डूबा युवक, मौके पर...

Jaunpur News जौनपुर: चौकियां कुंड में नहाते समय डूबा युवक, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

0

 

ब्यूरो रिपोर्ट | आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर

जौनपुर। प्रसिद्ध शक्तिपीठ शीतला चौकियां धाम के बगल स्थित पवित्र कुंड में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ मंदिर दर्शन को आया था, लेकिन नहाने के दौरान रेलिंग पार कर गहरे पानी में चला गया, जहां तैरना न आने के कारण वह डूब गया।

मृतक की पहचान सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी विजयी मौर्य के पुत्र शिवम मौर्य (20) के रूप में हुई है। वह अपने दो मित्र राम सागर मौर्य और राजन मौर्य के साथ सुबह करीब 6 बजे चौकियां धाम पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि तीनों मित्र मंदिर दर्शन के बाद पानी की टंकी के समीप पहुंचे। वहीं शिवम स्नान करने की इच्छा से कुंड की सीढ़ियों पर उतर गया और कपड़े उतारकर सुरक्षा रेलिंग पार करते हुए गहरे पानी में चला गया। कुछ ही देर में वह डूबने लगा।

दोस्तों की गुहार पर भी नहीं बच सकी जान

मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में शिवम को अकेले कुंड में उतरते देखा गया है। डूबता देख उसके दोस्तों ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई। कुछ युवकों ने तत्काल कुंड में उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रस्सी व कटिया के सहारे शव को बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

शिवम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। वहीं मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक जताया।

Previous articleJaunpur News खुटहन: इमामपुर बाजार के पास दो बाइकों की टक्कर, दो होमगार्ड सहित चार घायल