जौनपुर (खुटहन): जिले के संजरपुर गांव की रहने वाली विवाहिता और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। मायके में बहन की गोदभराई में शामिल होकर लौट रही मां-बेटे की जोड़ी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नजमा पत्नी सज्जाद, निवासी संजरपुर, रविवार को अपने डेढ़ साल के पुत्र उबैद को गोद में लेकर देवर मोहम्मद कैफ के साथ बाइक से अपने मायके सुल्तानपुर जिले के पहाड़पुर कला (थाना करौंदी) गांव में बहन की गोदभराई में शामिल होने गई थीं। सोमवार को वापसी के दौरान, जैसे ही वे गौरा गांव के पास एक ईंट-भट्टे के समीप पहुंचे, बच्चा रोने लगा। नजमा ने बाइक रुकवाई और पटरी पर बैठकर बच्चे को स्तनपान कराने लगी। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर, जो ईंटों से लदा था, उन्हें कुचलता हुआ पास के पेड़ से टकरा गया।
हादसे में मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि देवर मोहम्मद कैफ थोड़ी दूर खड़ा था, इसलिए वह बाल-बाल बच गया।
जैसे ही दर्दनाक हादसे की खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। “काश नजमा मायके न जाती,” कहते हुए परिजन बिलख पड़े। गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है।