Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: गणेशोत्सव पंडाल में करंट की चपेट में आई मासूम...

Jaunpur news जौनपुर: गणेशोत्सव पंडाल में करंट की चपेट में आई मासूम सृष्टि, दर्दनाक मौत से नगर में मातम

0

 

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कजियाना मोहल्ले में रविवार को गणेशोत्सव के अवसर पर हुआ एक दर्दनाक हादसा पूरे नगर को गमगीन कर गया। यहां करंट लगने से मासूम सृष्टि प्रजापति पुत्री लालू की मौत हो गई।

गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदलीं

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। पंडाल सजाने और पूजा-अर्चना की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। इसी बीच करंट की चपेट में आने से मासूम सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई।

पूरे नगर में छाया शोक

अचानक हुए इस हादसे ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे नगर को झकझोर दिया। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। लेकिन घर में चीख-पुकार और मातम का माहौल देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

जहां गणेशोत्सव की गूंज और उत्साह का माहौल होना चाहिए था, वहां अब शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: 8 सितम्बर 2025 से नहीं चलेंगे अनफिट स्कूली वाहन – जिलाधिकारी का सख्त निर्देश
Next articleJaunpur news जौनपुर: ट्रेन से 95 अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, जीआरपी की बड़ी कार्रवाई