आवाज़ न्यूज़ | बदलापुर से रिपोर्ट
जौनपुर: बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के भलुआही कस्बे में स्थित मछरहट्टे के पास बुधवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने खेत में शव देखा तो तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
शव की पहचान का प्रयास जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि युवक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं और सभी संबंधित पहलुओं की जांच की जा रही है।