Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: खुटहन पुलिस और इनामी गो-तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली...

Jaunpur News जौनपुर: खुटहन पुलिस और इनामी गो-तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार

0

 

25 हजार का इनामी कलीम गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, चोरी की बाइक और नगदी बरामद

जौनपुर, 18 जुलाई 2025।

जनपद जौनपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे “क्रैकडाउन अभियान” के तहत थाना खुटहन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी शातिर गो-तस्कर कलीम के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से चोरी की बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस और 700 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खुटहन श्री जय प्रकाश यादव व टीम द्वारा 17 जुलाई की रात करीब 10:15 बजे बड़नपुर भट्टा के पास मुठभेड़ की गई।

इस दौरान ग्राम रानीमऊ, थाना खेतासराय निवासी कलीम पुत्र अब्दुल सलाम पुलिस फायरिंग में घायल हो गया, जिसे तत्काल सीएचसी खुटहन से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटना के संबंध में थाना खुटहन पर मु0अ0सं0 200/2025, धारा 109(1), 338, 336(3), 340(2), 317(2) BNS एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

कलीम एक शातिर गो-तस्कर है, जिसके खिलाफ यूपी के जौनपुर, अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके आपराधिक इतिहास में गोहत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट तथा धोखाधड़ी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

प्रमुख केस संख्या:

मु0अ0सं0- 968/2015 (गोहत्या और पशु क्रूरता अधिनियम) थाना शाहगंज

मु0अ0सं0- 37/2021 (गैंगस्टर एक्ट) थाना खेतासराय

मु0अ0सं0- 09/2023 (धोखाधड़ी) थाना फूलपुर, आजमगढ़

मु0अ0सं0- 376/2020 (गोहत्या) थाना अकबरपुर, अम्बेडकरनगर

मु0अ0सं0- 100/2025 व 200/2025 (थाना खुटहन, जौनपुर)

बरामदगी का विवरण:

1. एक चोरी की होंडा साइन मोटरसाइकिल

2. एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस

3. ₹700 नगद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, थाना खुटहन

वरिष्ठ उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव

कॉन्स्टेबल: अजय यादव, सोनू यादव, आकाश निषाद, मान सिंह, राजेश यादव

Previous articleJaunpur News सरकारी विद्यालयों के मर्जर के विरोध में समाजवादी मजदूर सभा का ऐलान, 22 जुलाई को होगा धरना प्रदर्शन
Next articleJaunpur news पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की जाँच के लिए सीबीसीआईडी जाँच की मांग उठाई