Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर के हनुमान घाट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती...

Jaunpur News जौनपुर के हनुमान घाट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई

0

 

शाहगंज, जौनपुर: हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती राष्ट्रवीर सेना और मराठी समाज द्वारा हनुमान घाट पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शिवाजी महाराज और भारत माता के चित्र पर सेना अध्यक्ष महेश कुमार एवं डा. मदन मोहन वर्मा ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शिवाजी महाराज के विचारों को अपनाने का आह्वान

मराठी समाज के प्रदेश महामंत्री धीरज पाटिल ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जात-पात, भाषा और क्षेत्रीय भेदभाव को छोड़कर हमें एकजुट होने की जरूरत है।

सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित

इस कार्यक्रम में राष्ट्रवीर सेना उपाध्यक्ष रोहित साहू, नीरज सेठ, हिमाचल सेठ, ओमप्रकाश गुप्ता, सियाराम जी, डा. सूरज जायसवाल, अभिषेक मोदनवाल, सचिन तोड़वकर, मंगल सेठ, चंदन सोनी, प्रदेश मंत्री संतोष सावंत और प्रिंस गौतम सहित कई गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

महापुरुषों की जीवनी पढ़ने की अपील

राष्ट्रवीर सेना अध्यक्ष ने सभी से अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर महापुरुषों की जीवनी पढ़ने और उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।

Previous articleJaunpur News जगतगुरु रामभद्राचार्य के बयान पर भड़की ब्राह्मण महासभा, सरकार पर भी लगाए आरोप
Next articleJaunpur News खराब रैंकिंग वाले विभागों से स्पष्टीकरण लें: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र