
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सफीपुर, पोस्ट खेतासराय निवासी निशांत कुमार यादव पुत्र राम स्वभाव यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के सत्र 2023-25 बैच में LL.M (Master of Laws) की पढ़ाई पूरी कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
पिता रहे हैं ADO
निशांत के पिता राम स्वभाव यादव पूर्व में एडीओ के पद पर कार्यरत रहे हैं। बेटे की इस सफलता से परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
क्षेत्र में खुशी का माहौल
गांव सफीपुर और खेतासराय क्षेत्र में निशांत की उपलब्धि पर गर्व किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मेहनत और लगन से यह संभव हुआ है और निशांत ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है।