
जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना केराकत पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को शुक्रवार रात बड़ी सफलता मिली। चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल बदमाशों की घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी जबकि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
🔫 घटना विवरण:
बीती रात पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को घेरा। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवलाल पटेल, निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी, के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
🏃♂️ एक अभियुक्त फरार:
अंधेरे का लाभ उठाकर लवकुश पाल नामक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
—
🔍 सोने की लूटी चेन की बरामदगी:
घायल चन्द्रदीप की निशानदेही पर पता चला कि लूटी गई चेन को वाराणसी के काशीराम आवास क्षेत्र में स्थित किशन ज्वेलर्स को बेचा गया।
सर्विलांस लोकेशन के आधार पर पुलिस ने संजय सेठ पुत्र स्व. शोभनाथ सेठ, निवासी थानागद्दी, थाना केराकत, को गिरफ्तार किया। उसने ₹20,000 में चेन खरीदकर गला देने की बात स्वीकार की।
4.400 ग्राम गला हुआ सोना (बटन के रूप में) बरामद किया गया।
—
📋 बरामद सामान का विवरण:
चोरी की हीरो स्प्लेंडर बाइक
एक तमंचा (.315 बोर)
एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस
ओप्पो मोबाइल फोन
4.400 ग्राम गला हुआ सोना
—
⚖️ अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
चन्द्रदीप पटेल: लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट समेत 8 मुकदमे (वाराणसी व जौनपुर में)
संजय सेठ: गैंगस्टर, लूट, चोरी आदि 7 मुकदमे (वाराणसी व केराकत में)
—
👮♂️ गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय
निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव
एसओजी प्रभारी के.के. सिंह
सर्विलांस प्रभारी प्रवीण यादव
उपनिरीक्षक: धनुषधारी पांडेय, आशुतोष गुप्ता, युगल किशोर राय, अरविन्द कुमार सिंह
हेड कांस्टेबल विनोद यादव