Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: केराकत में अनियंत्रित ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग...

Jaunpur News जौनपुर: केराकत में अनियंत्रित ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, गंगौली हनुमान मंदिर के पास हुआ हादसा

0

 

आवाज़ न्यूज़, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर शिवाला के समीप मंगलवार को एक सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरबसपुर और छबीलेपुर गांव निवासी मुन्ना चौरसिया ऑटो चलाकर केराकत से सवारी लेकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही ऑटो गंगौली के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर शिवाला के पास पहुंचा, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

इस हादसे में ऑटो में सवार कई महिला और पुरुष घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजवाया।

पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

👉 ऐसे ही ताज़ा समाचारों के लिए जुड़े रहें आवाज़ न्यूज़ से।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: मामूली कहासुनी में युवक को मारी चाकू, दूसरे को ईंट-पत्थर से किया घायल, एक वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
Next articleJaunpur News जौनपुर: भाजपा महिला मंडल मंत्री व पति पर हमला, जमीनी विवाद में 11 लोगों पर FIR दर्ज