Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: केराकत के बम्मवन गांव में बदमाशों का तांडव,

Jaunpur News जौनपुर: केराकत के बम्मवन गांव में बदमाशों का तांडव,

0

  

जौनपुर: केराकत के बम्मवन गांव में बदमाशों का तांडव,

जौनपुर (उत्तर प्रदेश): केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बम्मवन गांव के देवरिया पुरवा में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लगभग दो दर्जन बदमाशों ने गांव में धावा बोल दिया और कई राउंड फायरिंग की। बदमाशों का निशाना गांव का अपराधी प्रवृत्ति का युवक अनिल यादव उर्फ फौजी था, जिसकी हत्या के इरादे से वे आए थे।

बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

करीब एक दर्जन मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाश सीधे अनिल यादव के घर की ओर बढ़े और हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों की नींद खुल गई और उन्होंने बदमाशों को घेरने की कोशिश की। खुद को घिरता देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे।

ग्रामीणों की हिम्मत से तीन बदमाश पकड़े गए

फरार होते समय तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी तीन बाइक भी जब्त कर ली गई। इसके अलावा भागने के दौरान एक राहगीर युवक पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

पुलिस को सौंपे गए आरोपी, बाकी की तलाश जारी

कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि तीन बदमाशों को हिरासत में लिया गया है और उनकी निशानदेही पर अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गांव में दहशत, पुलिस पर उठे सवाल

घटना के बाद बम्मवन गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि अनिल यादव उर्फ फौजी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो अक्सर गांव में मारपीट और उत्पात करता है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।

Previous articleAzamgarh news: चोरी के ढाई लाख के जेवर और आठ हजार नकदी बरामद,एक गिरफ्तार
Next articleJaunpur News जौनपुर: सड़क हादसे में महिला की मौत, पति व दो बच्चे घायल