
जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर मोहल्ले में एक युवक ने रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
नेवढ़िया का रहने वाला था मृतक युवक
सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान विनोद यादव (उम्र लगभग 25 वर्ष) पुत्र विजय यादव निवासी जूधपुर गांव, थाना नेवढ़िया के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रह रहा था।
रात में लगाई फांसी, सुबह मिली सूचना
बताया जा रहा है कि युवक ने रविवार की रात किसी समय फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सोमवार सुबह जब मकान मालिक को अनहोनी का आभास हुआ, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा खोलकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच में जुटी, मोबाइल और अन्य वस्तुएं जब्त
पुलिस ने मौके से कुछ सामान जब्त किया है और मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह सामने आ सके।