Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: एक ही परिवार की तीन बेटियां बनीं सिपाही, खेल...

Jaunpur News जौनपुर: एक ही परिवार की तीन बेटियां बनीं सिपाही, खेल प्रतिभा ने दिलाई सफलता

0

 

Jaunpur News

जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम में जिले के मड़ियाहू तहसील और सिकरारा थाना क्षेत्र के एक ही गांव की तीन बेटियों ने एक साथ सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

स्वतंत्रता सेनानी की पोतियां बनीं पुलिस सिपाही
मड़ियाहू तहसील के महमदपुर अजोशी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. इंद्रपाल चौहान के पुत्र स्वतंत्र कुमार चौहान की तीन बेटियां – खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल होकर सिपाही पद पर चयनित हुई हैं।

खेल में चमकने के बाद मिली सफलता
जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें खेल प्रतिभा में भी अव्वल रही हैं:

  • खुशबू चौहान ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की ओर से अखिल भारतीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया था।
  • कविता चौहान उत्तर प्रदेश की ओर से जौनपुर कबड्डी टीम में खेल चुकी हैं।
  • सोनाली चौहान राष्ट्रीय स्तर पर क्रॉस कंट्री रेस में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

मेहंदीगंज में 20 वर्षों से मिल रहा निःशुल्क प्रशिक्षण
प्रशिक्षक रमेश चंद्र यादव और रविचंद्र यादव द्वारा मेहंदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पिछले 20 वर्षों से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र से अब तक सैकड़ों युवाओं को सरकारी नौकरियों में स्थान मिल चुका है।

तीनों बहनों की सफलता से पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Aawaz News