Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: आम बीनने गए दलित मासूम को लगी गोली, आरोपी...

Jaunpur news जौनपुर: आम बीनने गए दलित मासूम को लगी गोली, आरोपी सवर्ण युवक की जांच में जुटी पुलिस

0

 

📍 लाइन बाजार, जौनपुर | 25 जुलाई 2025 | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत परियावा गांव में एक दलित समुदाय के 10 वर्षीय मासूम बच्चे को आम के बगीचे में गोली लगने की घटना सामने आई है।

पीड़ित बच्चा दीपक गौतम, पुत्र राजेंद्र कुमार गौतम, अपने साथी के साथ शुक्रवार शाम लगभग 4:00 बजे गांव के एक आम के बगीचे में आम बीनने गया था, तभी वहां मौजूद स्वर्ण जाति के एक युवक ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी।

⚠️ गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ मासूम

गोली दीपक के दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गया।

साथ में मौजूद उसका साथी किसी तरह उसे घर लेकर पहुंचा और परिजनों को घटना की सूचना दी।

परिजनों द्वारा तत्काल 112 पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से घायल बालक को जिला अस्पताल ले जाया गया।

🏥 चिकित्सकों ने क्या बताया?

डॉक्टरों ने बालक के पैर में लगे जख्म को देखकर प्रारंभिक तौर पर यह संभावना जताई है कि यह चिड़िया मारने वाली एयरगन या देसी बंदूक से चलाई गई गोली हो सकती है।

👮 पुलिस जांच में जुटी, जातिगत एंगल की भी हो रही पड़ताल

लाइन बाजार थाना पुलिस से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने चिड़िया मारने वाली बंदूक से फायरिंग की पुष्टि की है।

फिलहाल घटना के पीछे के कारणों, संभावित आरोपी की पहचान और घटना में प्रयुक्त हथियार की पुष्टि के लिए जांच जारी है।

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मामला जातिगत तनाव की ओर भी इशारा कर रहा है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

📢 प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से मांग

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच, आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध असलहों के साथ तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास भी उजागर
Next articleJaunpur news जौनपुर: शाहगंज में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, चालक फरार