
राजा बाजार/ जौनपुर
जे एस एस फाउंडेशन जगदंबा प्रसाद तिवारी द्वारा लगातार मंदिर पेंटिंग व क्षेत्र के विद्यालयों मे अन्य सुविधाएं देकर लोगो का दिल जीता जा रहा है/ बताया गया है की जे एस एस फाउंडेशन चेयर मैन जगदम्बा प्रसाद तिवारी तहसील बदलापुर के बाभनपुर गाँव निवासी सामाजसेवा जगदम्बा प्रसाद तिवारी क्षेत्र मेँ एक अलग पहचान बनाते हुए गरीबो, शोषितो,अन्य लोगो मेँ विभिन्न सुविधाएं देकर जहाँ पीड़ित परिवारों का दिल जीत रहे, वही गाँव गिराव के बच्चो के अविभावकों एंव अन्य लोगो ने उनके ऐसे सराहनीय कार्य की भूरि भूरि सराहना करते हुए आभार ज्ञापित किया है/ बताया गया है की महाराजगंज क्षेत्र के ग्राम बाभनपुर प्राथमिक विद्यालय में जे एस एस फाउंडेशन द्वारा सुबिधाये दी गई है, लोगो का कहना है की
बाभनपुर प्राथमिक विद्यालय में कुछ दिन पहले चोरों द्वारा पंखा स्टेबलाइजर बर्तन आदि चोरी हो गई थी, जिससे बच्चों वह अध्यापक व अध्यपिक्यों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.इसकी जानकारी ज्यो ही जेएसएस फाउंडेशन के चेयरमैन जगदंबा प्रसाद तिवारी क़ो हुई तो उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में उमस भरी गर्मी को देखते हुए पंखा समरसेबल स्टार्टर आदि सुविधाए का प्रबंध किये, जिससे बच्चों के अभिभावको एंव ग्रामीणों में खुशी की लहर झूम उठी, वही गांव के नीरज मिश्रा अरविंद विश्वकर्मा सुभाष तिवारी अशोक सरोज विकास उमर आदि लोगों ने ऐसे कार्य हेतु आभार ज्ञापित किया है /