Home जौनपुर Jaunpur News जूनियर इंजीनियर (MES) परीक्षा में युवा का चयन, गांव...

Jaunpur News जूनियर इंजीनियर (MES) परीक्षा में युवा का चयन, गांव में खुशी की लहर

1
0

 

जौनपुर: जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गांव निवासी शिवकुमार शुक्ला ने अपनी मेहनत और लगन से जूनियर इंजीनियर (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज – MES) 2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। खास बात यह है कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे उनके परिवार, गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को

शिवकुमार शुक्ला, जो कि सुरेश कुमार शुक्ला के पुत्र हैं, अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और कठिन परिश्रम को देते हैं। उन्होंने कहा कि लगन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

गांव और क्षेत्र में हर्षोल्लास, बधाइयों का दौर जारी

शिवकुमार की सफलता से गांव के युवा वर्ग प्रेरित हो रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। स्थानीय लोग, शुभचिंतक और रिश्तेदार उनके घर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं।

शिवकुमार शुक्ला की सफलता यह साबित करती है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Previous articleJaunpur News नगर पंचायत कचगांव में मनमानी का आरोप, सभासदों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
Next articleJaunpur News शराब के नशे में दोस्तों ने लाठी-डंडे से पीटकर की युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार