
जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो
जौनपुर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 75 गुमशुदा और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई गई है। इनमें से 50 मोबाइल उनके असली धारकों को सौंपे गए, जबकि शेष 25 मोबाइल जल्द ही संबंधित व्यक्तियों को सुपुर्द किए जाएंगे।
थाना अध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि विभिन्न जनपदों और प्रान्तों के लगभग 50 मोबाइलधारक थाने पर पहुंचे, जहां उन्हें उनके फोन सौंपे गए। अपने मोबाइल वापस पाकर सभी यात्रीगण और मोबाइलधारक बेहद प्रसन्न दिखाई दिए और जीआरपी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि शेष मोबाइलों की पहचान और वितरण की प्रक्रिया जारी है, और बहुत जल्द सभी को उनके फोन वापस कर दिए जाएंगे।
बरामदगी टीम में शामिल अधिकारीगण:
1. थानाध्यक्ष – सुनील कुमार गौड़
2. उप निरीक्षक – बृजेश कुमार, प्रभारी क्यूआरटी टीम
3. निरीक्षक – राधा मोहन द्विवेदी, प्रभारी सर्विलांस मेल (जीआरपी अनु. प्रयागराज)
4. हेड कांस्टेबल – प्रदीप कुमार, क्यूआरटी टीम थाना जीआरपी जौनपुर
इस सफल कार्रवाई से पुलिस की छवि आम जनता के बीच और अधिक विश्वसनीय बनी है।