
खुटहन, जौनपुर।
जौनपुर जनपद से करीब 25 किलोमीटर दूर खुटहन विकासखंड अंतर्गत इमामपुर बाजार में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर आराजी नंबर 249 (पुराना नंबर 125/56) पर स्थित नाले की सफाई कार्य शुरू कराई गई। राजस्व टीम के लेखपाल राहुल बिंद और ग्राम पंचायत सचिव कृष्णचंद्र यादव की उपस्थिति में सफाई कार्य जेसीबी मशीन द्वारा प्रारंभ हुआ। कार्य की निगरानी युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा और ग्राम प्रधान संतलाल सोनी कर रहे थे।
यह नाला शांति शिक्षण संस्थान इमामपुर से मेन रोड होते हुए भिखारीपुर मोड़ और भिखारीपुर पुलिया तक जाता है। इस मार्ग पर नाले की सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी प्रस्तावित थी। लेकिन कार्य के बीच में गांव के कुछ शरारती तत्वों, विशेषकर छंगनलाल सोनी के पुत्रों द्वारा विरोध और अवरोध किए जाने से सफाई कार्य बाधित हो गया और जेसीबी को वापस लौटना पड़ा।
इस घटनाक्रम से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश और चिंता व्याप्त है। भीषण बरसात के मौसम में इमामपुर, भिखारीपुर, ताजूपुर, संजरपुर सहित आसपास के कई गांवों का पानी इसी नाले के माध्यम से बहकर गोमती नदी में मिलता है। नाले की सफाई रुकने से जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
ग्रामीणों की मांग:
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नाले की अविलंब अस्थाई सफाई कराई जाए और स्थायी नाले के निर्माण की योजना बनाई जाए ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और प्राकृतिक आपदा से बचाव हो सके।