Home जौनपुर Jaunpur News जिलाधिकारी का निर्देश: पेट्रोल पंपों पर स्वच्छ शौचालय, पेयजल, हवा,...

Jaunpur News जिलाधिकारी का निर्देश: पेट्रोल पंपों पर स्वच्छ शौचालय, पेयजल, हवा, चिकित्सा किट समेत जरूरी सुविधाएं हों सुनिश्चित

0

 

जौनपुर, आवाज़ न्यूज़ 
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर ने जनपद के सभी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पंप संचालकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, आम नागरिकों के लिए पंप परिसरों में निम्न सुविधाएं निःशुल्क रूप से उपलब्ध होनी चाहिए:

  • स्वच्छ पीने का पानी
  • प्राथमिक चिकित्सा किट
  • हवा भरने की सुविधा
  • रेडिएटर के लिए पानी
  • सार्वजनिक टेलीफोन
  • प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) सेवा
  • स्वच्छ एवं सुलभ शौचालय (महिला व पुरुष हेतु पृथक-पृथक)
  • दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था

शौचालय सफाई और मॉनिटरिंग के लिए सख्त निर्देश

  • शौचालयों की नियमित सफाई के लिए शिफ्टवार सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
  • प्रत्येक पंप पर डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से यह जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
  • आमजन की प्रतिक्रिया दर्ज करने हेतु फीडबैक रजिस्टर भी उपलब्ध रहेगा।
  • प्रत्येक पंप पर सफाई कर्मियों की सूची संधारित की जाएगी, जिसका सत्यापन जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समय-समय पर किया जाएगा।
  • शौचालय का अनुरक्षण व नवीनीकरण पंप धारक की जिम्मेदारी होगी।
  • किसी भी पंप पर शौचालयों में ताला नहीं लगाया जाएगा और यह आमजन के लिए हमेशा खुले रहेंगे

अनुपालन नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही या उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित पंप धारक के विरुद्ध शासनादेश में निर्धारित दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।है?

Previous articleJaunpur News बदलापुर मे आक्रोशित लोजपा ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला
Next articleJaunpur News जौनपुर: शाहगंज में प्राइवेट बस की चपेट में आई महिला, मौके पर दर्दनाक मौत