
बदलापुर / जौनपुर
शाहपुर पीली नदी के किनारे एक पेड़ मां के नाम अभियान में नगर विकास मंत्री व ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा पेड़ लगाकर शुभारंभ किया। इसके पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री को चेयरमैन ने मां विंध्यवासिनी की तस्वीर व बुकें भेंट किया तो मंत्री ने कहां चेयरमैन साहब बदलापुर बदल रहा है न.. उन्होंने कहा कि सब आपका आशीर्वाद है। इस अवसर पर ईओ आस्था पाठक, उन्नत सिंह, सभासद संदीप शुक्ल, राजेश साहू, लक्ष्मण सिंह, हरी नाथ मौर्य, मुन्नू मौर्य, साहबलाल चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे/