
🗓 20 जुलाई 2025 | ✍ संवाददाता: सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, आवाज़ न्यूज़
जौनपुर।
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को सांसद जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जौनपुर सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने की। मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज की उपस्थिति में हुई इस अहम बैठक में जनपद के कई विधायक, जनप्रतिनिधि व विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
—
🔍 बैठक में उठे कई अहम मुद्दे
बैठक के दौरान निम्न विषयों पर गहन समीक्षा हुई:
अविद्युतीकृत मजरों का विद्युतीकरण
ट्रांसफार्मर की बार-बार खराबी
स्मार्ट मीटरिंग योजनाएं
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना
सांसद/विधायक निधि से कराए जा रहे कार्यों की प्रगति
—
⚡ सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने दिए सख्त निर्देश
सांसद ने कहा कि
> “ब्लॉकवार सूची बनाकर सभी अविद्युतीकृत बस्तियों का शीघ्र विद्युतीकरण किया जाए। बार-बार जलने वाले ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता की जांच हो और उनकी क्षमता बढ़ाई जाए।”
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि
जनप्रतिनिधियों से नियमित फीडबैक लें।
जेई स्तर पर बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित हों।
—
📞 “जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी” – सांसद का दो टूक संदेश
सांसद कुशवाहा ने कहा,
> “हम सभी जनता की सेवा के लिए हैं। आमजन और जनप्रतिनिधियों का फोन हर अधिकारी को उठाना चाहिए, यह उनकी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि
> “जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई विद्युत शिकायतों का निस्तारण अगली बैठक से पहले अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए।”
—
⚠ ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर चंदा वसूली पर सख्त चेतावनी
सांसद ने चंदा उगाही की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी:
> “जहां भी ऐसी घटनाएं सामने आएं, तत्काल जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।”
—
✅ जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि
> “बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। जनप्रतिनिधियों को विद्युत योजनाओं की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि जर्जर तारों की मरम्मत और ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि जैसे कार्य प्राथमिकता पर कराए जाएंगे।
—
👥 विधायक व जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
बैठक में निम्न जनप्रतिनिधि या उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे:
जगदीश नारायण राय (विधायक, जफराबाद)
डॉ. आर.के. पटेल (विधायक, मड़ियाहूं)
लकी यादव (विधायक, मल्हनी)
रागिनी सोनकर (विधायक, मछलीशहर)
पंकज पटेल (विधायक, मुंगराबादशाहपुर)
बृजेश सिंह प्रिंशु (एमएलसी)
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अभियंता, एसडीओ, जेई आदि उपस्थित रहे।