Home जौनपुर Jaunpur News जंघई: थ्रेशर पलटने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत,...

Jaunpur News जंघई: थ्रेशर पलटने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, टैक्टर चालक फरार

0

 

Tag: #JaunpurNews #Janghai #TractorAccident #ChildDeath #RoadAccident #UttarPradeshNews

जंघई, जौनपुर। सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई फाटक के पास थ्रेशर पलटने से एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक टैक्टर चालक थ्रेशर लगाकर मड़ाई कार्य के लिए दलित बस्ती जा रहा था। इस दौरान थ्रेशर पर चार बच्चे बैठे हुए थे। जैसे ही टैक्टर चालक ने मेड़ पार करने की कोशिश की, थ्रेशर अचानक पलट गया, जिससे दो बच्चे उसके नीचे दब गए

मासूम की मौके पर मौत, एक बच्चा गंभीर

  • रिषभ (3 वर्ष), पुत्र बल्ली उर्फ दीपक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।
  • अभय (5 वर्ष), पुत्र राजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन इलाज के लिए प्रयागराज ले गए।
  • हादसे के बाद टैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक रिषभ तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां पिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना पर जंघई चौकी प्रभारी संजय कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष सरायममरेज योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है

Aawaz News