Home जौनपुर Jaunpur News चौकियां धाम में माता रानी का भव्य श्रृंगार, तीन दिवसीय...

Jaunpur News चौकियां धाम में माता रानी का भव्य श्रृंगार, तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज

0

 

Aawaz News  संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

चौकियां धाम, जौनपुर। तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव गुरुवार से आरम्भ हो चुका है। प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानन्द पण्डा द्वारा आरती—पूजन किया गया। मन्दिर गर्भ गृह में भव्य श्रृंगार सजावट के दौरान दर्शनार्थी गर्भ के बाहर से दर्शन पूजन करते नजर आये। मां शीतला के दरबार को भव्य सुन्दर रूप से सजकर तैयार है। अनेक प्रकार के रंग—बिरंगे सुगन्धित फूलों से गर्भ गृह की सजावट की गयी है।बाहर से आये कारीगरों ने माता रानी दरबार को भव्य स्वरूप दिया है। वहीं वाराणसी व कोलकाता से फूल मंगवाकर मंदिर परिसर की सजावट की गयी है। मंदिर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। हवन—पूजन के मुख्य यजमान सतीश तिवारी, पत्नी आंचल तिवारी सहयोगी ब्राम्हण परिवार द्वारा किया जा रहा है। हवन कुंड के समीप आचार्य अजय मिश्रा के नेतृत्व में सहयोगी ब्राह्मणों द्वारा तीन दिनों तक वैदिक मंत्रों के साथ निरंतर मां दुर्गा सप्तसती पाठ गुरुवार की सुबह से आरम्भ हो गया है। 24 जनवरी दिन शुक्रवार व 25 जनवरी दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या कार्यक्रम मन्दिर के पूर्वी क्षेत्र में होगा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता आशीष माली ने बताया कि इस बार पूर्वांचल के जाने—माने कलाकार एवं भजन गायक का आगमन श्रृंगार महोत्सव के मंच पर होगा। मंदिर के महंत विवेकानन्द पण्डा ने बताया कि मां का गर्भ गृह भव्य रूप से सजाया गया है। भक्तों को मां के दरबार के बाहर से ही झांकी दर्शन कराया जा रहा है। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित काल भैरवनाथ एवं काली माता मंदिर को भी सजाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मन्दिर परिसर द्वार पर मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News मछलीशहर पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तों को दबोचा
Next articleJaunpur Newsदिल दहला देने वाली घटना: बकरी बचाने गया किशोर, ट्रेन की चपेट में आकर हुआ निधन