Home जौनपुर Jaunpur news चोरी की वारदात का पर्दाफाश, युवक गिरफ्तार – 24...

Jaunpur news चोरी की वारदात का पर्दाफाश, युवक गिरफ्तार – 24 घंटे में बरामद हुआ माल

0

आवाज़ न्यूज़, खेतासराय (जौनपुर)। खेतासराय पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में भेज दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

मानीकला निवासी युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मानीकला भुड़कुडहा मार्ग से चोरी के माल के साथ रैयान पुत्र नसीम (उम्र लगभग 21 वर्ष), निवासी ग्राम मानीकला को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, कांस्टेबल विनोद प्रजापति और कांस्टेबल अनिल यादव शामिल रहे।

चोरी का माल पूरी तरह बरामद

पुलिस टीम ने चोरी गया सम्पूर्ण माल बरामद कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा दोनों बढ़ेगा।

Previous articleJaunpur News गौराबादशाहपुर नगर पंचायत ईओ पर सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम
Next articleJaunpur news खेतासराय पुलिस ने पकड़े 3 अंतर्जनपदीय पशु चोर, कब्जे से 3 भैंस, 4500 रुपये और पिकअप वाहन बरामद