बदलापुर / जौनपुर
नगर पंचायत बदलापुर के विभिन्न वार्डों में चल रही विकास कार्यों का बीते दिवस चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह एंव अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक ने निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने मौके पर जहां गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का सम्बंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया। वही
वार्ड नं 15 सरोखनपुर, वार्ड नं 2 हंकारपुर वार्ड नं 7 पुरानी बाजार में इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं मिडिल स्कूल के बगल व वार्ड नं 3 बरौली में तालाब का भी निरीक्षण किया। और थाने के बगल भलुआही व तहसील गेट के बगल वाटर कूलर का निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करके जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने की बात कही। निरीक्षण में गुणवत्तापूर्ण बालू, ईट, आदि समानों को सही तरीके से कराने का निर्देश दिया। इस दौरान लेखा लिपिक प्रवेश सिंह, जेई केतन कुमार,सभासद लक्ष्मण सिंह, हरीनाथ मोर्य, पवन उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।