Home जौनपुर Jaunpur News चाइनीज मांझा की चपेट में आने व्यापारी घायल, लगे 13...

Jaunpur News चाइनीज मांझा की चपेट में आने व्यापारी घायल, लगे 13 टाके

0

 Aawaz News 

जफराबाद। कस्बे के मछरट्टा के पास पतंग उड़ा रहे युवकों के चाइनीज मांजे ने रविवार को एक व्यापारी को घायल कर दिया, जिसके बाद व्यापारी की गर्दन में 13 टांके लगाए गए। 

जानकारी के अनुसार सुमित सेठ 25 पुत्र राजकुमार सेठ जफराबाद के शेखवाड़ा मोहल्ले में अपने घर मे ही दुकान चलाता है, बाइक से दुकान का सामान लेकर शहर से घर की ओर जा रहा था। जब वह मछरट्टा पर पहुंचा ही था कि चाइनीज मांझा की चपेट में आगे, जिससे वह घायल हो गया।

परिजनों ने उसे नगर कर एक निजी अस्पताल में सुमित सेठ को भर्ती कराया। जहाँ उसे 13 टांके लगाये गए।

Aawaz News