Home जौनपुर Jaunpur News घंटों चली पंचायत के बाद प्रेमी युगल को मिला साथ...

Jaunpur News घंटों चली पंचायत के बाद प्रेमी युगल को मिला साथ जीने का अधिकार

0

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम संबंधों को लेकर उपजा विवाद शनिवार को थाने में हुई घंटों चली पंचायत के बाद सुलझ गया, जब युवती के परिजनों ने उसे प्रेमी के साथ जाने की सहमति दे दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यादव बिरादरी के युवक का दूसरी जाति की युवती से वर्षों से प्रेम संबंध था। गुरुवार को युवती ननिहाल से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती के परिजनों द्वारा जब काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के परिजनों को थाने में उपस्थित होने का दबाव बनाया। इसके बाद शनिवार दोपहर युवक-युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे। युवती के परिजन उसे समझा-बुझाकर घर ले जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन युवती ने प्रयागराज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर लेने की बात कहते हुए प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही।

घंटों चली समझाइश और पंचायत के बाद आखिरकार युवती के परिजन उससे संबंध विच्छेद कर उसे प्रेमी के साथ जाने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद युवती प्रेमी के साथ उसके घर चली गई

इस संबंध में उप निरीक्षक विनोद शंकर ने बताया कि “दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। युवती ने बताया कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है। ऐसे में दोनों पक्षों की सुरक्षा की गारंटी के साथ समझौता कराया गया और युवती को प्रेमी के साथ भेज दिया गया।”

Aawaz News