Home जौनपुर Jaunpur News ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन,...

Jaunpur News ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन, पत्रकार हितों पर हुई चर्चा

0

 

जौनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (ग्रापए) जनपद इकाई जौनपुर के तत्वावधान में होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन का आयोजन पत्रकार संघ भवन, जौनपुर में हुआ। इस अवसर पर पत्रकारों ने अबीर-गुलाल लगाकर और फूलों की होली खेलकर पर्व का उल्लासपूर्वक आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव वीरभद्र सिंह एवं संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती एवं संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आंशिक खरे ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, जबकि लोक गायक अशोक कुमार, भजन गायक अभिषेक मयंक एवं श्वेता-प्रियांशी की होली प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पत्रकार हितों पर जोर

मुख्य अतिथि सौरभ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के हितों के लिए सदैव खड़ा रहता है और पूरे प्रदेश में संगठनात्मक कार्यों का विस्तार कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि पूर्वांचल सम्मेलन का आयोजन किया जाए।
विशिष्ट अतिथि वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन पत्रकारों में आपसी संबंध और भाईचारा मजबूत करते हैं। उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्ष एवं समाज हित में कार्य करने की अपील की।

प्रशासनिक अधिकारियों के विचार

  • जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने होली मिलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका पर चर्चा की।
  • पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पत्रकारों को निष्पक्ष एवं तथ्यात्मक खबरें प्रकाशित करने का अनुरोध किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम में डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. आलोक यादव, डॉ. स्वाति यादव, भाजपा नेता विनय सिंह, वैभव सिंह, अजय शुक्ला (हैदराबाद के पत्रकार) सहित कई गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, प्रदेश एवं मंडल स्तर के पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया।

अतिथि एवं पत्रकारों की उपस्थिति

इस अवसर पर दयाशंकर निगम, प्रदीप पांडेय, गुलाब चंद्र पांडेय, जय आनंद, श्याम रतन श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, संजय अस्थाना, विवेक श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, पंकज राय, अनुराग सिन्हा, सत्य नारायण यादव, जितेंद्र दुबे, मनीष श्रीवास्तव, नीरज सिंह, मेवा यादव, अजीत बादल सहित सैकड़ों पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आभार ज्ञापन और संचालन

कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं संचालन जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोजक देवेन्द्र खरे ने दिया।

(अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहें Aavaj News से!)

Aawaz News