Home जौनपुर Jaunpur News गोमती नदी हादसा: नहाते समय डूबे दो युवक, एक का...

Jaunpur News गोमती नदी हादसा: नहाते समय डूबे दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

0

 Aawaz News 

जौनपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित सद्भावना पुल के नीचे विसर्जन घाट पर रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में उसका साथी भी डूब गया।

घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है, जब बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव निवासी 23 वर्षीय गोविंद गौतम (पुत्र विनोद गौतम) नहाने के लिए गोमती नदी में उतरे। अचानक वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। यह देख 26 वर्षीय साहब लाल (पुत्र भोले) बिना कपड़े उतारे ही उसे बचाने नदी में कूद गया। दुर्भाग्यवश, वह भी नदी की धारा में बह गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मियांपुर घाट पर गोविंद का शव बरामद हुआ।

साहब लाल का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है और सोमवार शाम तक उसकी तलाश जारी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम अब भी दूसरे युवक की खोज में जुटी हुई है।

Previous articleBihar chunav सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग बिहार रोल पुनरीक्षण पर अंतरिम रोक लगाने से किया इनकार
Next articleJaunpur News खुटहन: इमामपुर बाजार के पास दो बाइकों की टक्कर, दो होमगार्ड सहित चार घायल