Home जौनपुर Jaunpur News गोद लिए गए 186 टीबी मरीजों को सीएमओ और डीटीओ...

Jaunpur News गोद लिए गए 186 टीबी मरीजों को सीएमओ और डीटीओ ने वितरित की पोषण पोटली

0

 

गोद लिए गए 186 टीबी मरीजों को सीएमओ और डीटीओ ने वितरित की पोषण पोटली

टीबी हारेगा, देश जीतेगा: सीएमओ ने गाया प्रेरणादायक गीत

बदलापुर/जौनपुर। जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा गोद लिए गए 186 टीबी मरीजों को गुरुवार को पोषाहार वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह और डीटीओ डॉ. विशाल सिंह यादव ने मरीजों को पोषण किट दी।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने टीबी उन्मूलन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए “हम होंगे कामयाब, टीबी हारेगा, देश जीतेगा” गीत गाया। उनके साथ मौजूद प्रतिभागियों ने भी इस गीत को दोहराकर मरीजों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकार टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिनों का विशेष अभियान चला रही है, जिसमें ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के माध्यम से टीबी उन्मूलन के प्रयास किए जा रहे हैं।

छह माह तक दिया जाता है पोषण किट

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि उनकी संस्था जौनपुर और बिहार के छपरा जिले में गोद लिए गए टीबी मरीजों को लगातार छह माह तक पोषण आहार देकर उनका नियमित फॉलोअप करती है। उन्होंने बताया कि टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और झुग्गी-बस्तियों में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सरकार की योजनाओं का लाभ लें टीबी मरीज

डीटीओ डॉ. विशाल सिंह यादव ने बताया कि सरकार टीबी मरीजों को मुफ्त दवा, जांच और इलाज उपलब्ध करा रही है। साथ ही, डीबीटी योजना के तहत हर मरीज को ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने मरीजों को समय पर दवा लेने और डीबीटी चेक करते रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

  • मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • सरस्वती वंदना और स्वागत गीत कंचन ने प्रस्तुत किया।
  • संचालन सौम्या सिंह ने किया।
  • सभी टीबी मरीजों का वजन मापा गया और उनके स्वास्थ्य की प्रगति का आंकलन किया गया।

24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस पर विशेष कार्यक्रम

डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति से टीबी उन्मूलन अभियान में सहयोग करने की अपील की।

उपस्थित गणमान्य लोग

इस कार्यक्रम में धीरज सिंह, गार्गी सिंह, वर्णिका सिंह, डीपीसी सलिल यादव, सिंगरामऊ पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. श्रुति पांडे, लालमनी मिश्रा, सत्यजीत मौर्य, हसीन, मंजू सिंह सहित सभी गोद लिए गए टीबी मरीज उपस्थित रहे।

🔹 टीबी हारेगा, देश जीतेगा!

Aawaz News