
जौनपुर। मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
गैस एजेंसी व अन्य संस्थाओं की सिक्योरिटी मनी होगी जब्त
बैठक में मंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में कार्य कर रही गैस एजेंसी सहित अन्य कार्यदाई संस्थाएं यदि सड़कें खोदकर उन्हें रिस्टोर नहीं कराएंगी तो उनकी सिक्योरिटी मनी जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा, ताकि दूसरे विभागों की सेवाएं बाधित न हों।
पीडब्ल्यूडी को सड़कें गड्ढामुक्त करने का आदेश
राज्यमंत्री जी ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को सख्त निर्देश दिए कि जिले की सभी सड़कें तत्काल गड्ढामुक्त कराई जाएं। यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो विभागीय जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
जर्जर तार और पोल बदलने का अभियान
बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर जर्जर तार और पोल बदले जाएं। इसके साथ ही खुले में रखे ट्रांसफार्मरों को ढकने की व्यवस्था की जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना न रहे।
सीवर और नालों की सफाई पर जोर
मंत्री जी ने जल निगम और डूडा विभाग को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण का कार्य तभी शुरू हो जब सीवर, गैस और विद्युत की खुदाई से संबंधित कार्य पूरे हो जाएं। अधिशासी अधिकारी को नालों की सफाई अभियान चलाने और नगर क्षेत्र में जलजमाव रोकने के निर्देश दिए। साथ ही डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु फॉगिंग और झाड़ियों की कटाई कराने को कहा।
विभागाध्यक्षों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश
मा० राज्यमंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि अपने विभागों से जुड़े छोटे-बड़े सभी कार्य समय से पूरे करें, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।