पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा, अदालत में किया गया प्रस्तुत
जौनपुर।
थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के वांछित इनामिया अभियुक्त राजीव यादव पुत्र तिलक सिंह यादव निवासी सुरायपदा थाना अजीतमल, औरैया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को लगभग 11:30 बजे उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 124/2024 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजीव यादव सरोखनपुर तिराहे के पास किसी साधन के इंतजार में खड़ा है और यदि समय रहते कार्रवाई की जाए तो उसकी गिरफ्तारी संभव है।
सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने टीम के साथ तत्काल दबिश दी और अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त की जामा तलाशी में 430 रुपये नगद बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।