Home जौनपुर Jaunpur news गुरु-शिष्य संवाद से ही शिक्षा सार्थक : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Jaunpur news गुरु-शिष्य संवाद से ही शिक्षा सार्थक : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

0

 

वीबीएसपीयू के 29वें दीक्षांत समारोह में 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक, 445 को मिली पीएचडी उपाधि

🟢 जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ संवाद

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का 29वां दीक्षांत समारोह सोमवार को महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक और 445 शोधार्थियों को पीएचडी व डी.लिट. उपाधि प्रदान की।

🎓 शिक्षा तभी सार्थक जब गुरु-शिष्य में संवाद हो

राज्यपाल ने कहा —

> “शिक्षा तभी सार्थक होती है जब विद्यार्थी गुरु के पास बैठकर संवाद करें। विश्वविद्यालयों में 75% उपस्थिति का नियम कड़ाई से लागू किया जाएगा।”

उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर भी ध्यान दें। राज्यपाल ने कहा कि शोध ऐसा हो जो देश और समाज के काम आए, और भारत की प्राचीन पांडुलिपियों व आयुर्वेदिक औषधियों पर वैज्ञानिक अध्ययन को बढ़ावा दिया जाए।

🏅 रक्षित प्रताप सिंह को मिला अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक

एमए जनसंचार में सर्वोच्च अंक पाने वाले रक्षित प्रताप सिंह को दो स्वर्ण पदक मिले —

एक विश्वविद्यालय की ओर से और दूसरा अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक के रूप में राज्यपाल के हाथों प्रदान किया गया।

📘 डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की पुस्तक “कर्म कुम्भ” का विमोचन

राज्यपाल ने जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की पुस्तक “कर्म कुम्भ” का विमोचन किया, जिसमें महाकुंभ 2025 की प्रशासनिक व्यवस्थाओं और जनसेवा दृष्टिकोण का वर्णन किया गया है।

💉 बालिकाओं को मिला एचपीवी वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र

राज्यपाल ने 9 से 14 वर्ष की उन बालिकाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए जिन्हें नि:शुल्क एचपीवी टीकाकरण किया गया था। साथ ही 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट प्रदान की, कुल 500 केंद्रों को यह किट उपलब्ध कराई जाएगी।

🌐 डिजिटल युग की ओर कदम — डिजीलॉकर में अपलोड हुई 80,141 डिग्रियाँ

राज्यपाल ने आईपैड के बटन दबाकर डिजीलॉकर में डिग्रियों को अपलोड किया, जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से डिग्री प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।

💡 मुख्य अतिथि सुनील दत्त बोले — “तकनीक सबके लिए होनी चाहिए”

रिलायंस जियो के डिवाइस एंड सेल्स प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा —

> “दीक्षांत अंत नहीं, बल्कि नई शुरुआत है। जब तकनीक सबके लिए होती है, तो समाज बदलता है।”

उन्होंने विद्यार्थियों को सात सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी —

बड़ा सोचो, छोटा शुरू करो, तेजी से बढ़ो, सीखते रहो, असफलता से मत डरो, उपयोगकर्ता नहीं निर्माता बनो और तकनीक के साथ मानवीय बने रहो।

📚 शिक्षकों की 6 पुस्तकों और विश्वविद्यालय की पत्रिका ‘गतिमान’ का विमोचन

इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों की 6 पुस्तकों और पत्रिका गतिमान का विमोचन किया।

🏅 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के 5 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया —

डॉ. विक्रांत भटेजा

प्रो. मानस पांडेय

डॉ. सुजीत कुमार

डॉ. जानवी श्रीवास्तव

डॉ. वनिता सिंह

✨ अतिथियों का स्वागत और सम्मान

हेलीपैड पर राज्यपाल का स्वागत कुलपति प्रो. वंदना सिंह, विधायक रमेश मिश्र व रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किया।

📍कार्यक्रम में उपस्थित रहे:

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहित अन्य अधिकारीगण।

Previous articleJaunpur News विसर्जन यात्रा में पुलिस का लाठीचार्ज, बीजेपी नेता की गिरफ्तारी से बढ़ा आक्रोश
Next articleJaunpur News दुष्कर्म के दो मामलों में अदालत का बड़ा फैसला: एक आरोपी को आजीवन कारावास, दूसरे सौतेले पिता को उम्रकैद