जौनपुर। चंदवक-औड़िहार मार्ग पर स्थित कोपा रेलवे क्रासिंग से रविवार देर रात पुलिस ने सुरागकशी के आधार पर दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध असलहे और बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों पर जौनपुर और गाजीपुर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र दत्त रविवार रात गश्त कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि दो हिस्ट्रीशीटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए खानपुर से चंदवक की ओर बाइक से आ रहे हैं। पुलिस ने कोपा रेलवे क्रासिंग पर चेकिंग शुरू की, इसी दौरान पतरही की ओर से बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखे। रोकने पर वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक-एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान विकास यादव उर्फ विक्की पुत्र रमेश यादव (निवासी मधुबन, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर) और नितेश यादव पुत्र मैनू (निवासी इटहा, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर) के रूप में बताई।
कई गंभीर मुकदमों में थे वांछित
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ गाजीपुर और जौनपुर के विभिन्न थानों में आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट और गो-तस्करी समेत कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।