Home जौनपुर Jaunpur News गांजा के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jaunpur News गांजा के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2
0

Aawaz news

खेतासराय(जौनपुर) एक किलो चार सौ ग्राम गांजा समेत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मंगलवार सुबह गश्त दौरान जनपद आजमगढ़ की सीमा पर लगे सोंगर बार्डर के पास चेकिंग के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक युवक के सामान की तलाशी लेने पर एक किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे के समान को कब्जे में लेने के बाद आरोपी अरबाज पुत्र इरशाद निवासी वार्ड नंबर 8 चौहट्ट थाना खेतासराय को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, का. अनिल कुमार यादव, विनोद प्रजापति अन्य लोगों रहे।

Previous articleJaunpur Newsसूचनाएं देने में टालमटोल करें अधिकारी तो सूचना आयोग का खटखटाएं दरवाजा : वीरेंद्र सिंह “वत्स”
Next articleJaunpur News *21 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार* *सुइथाकला, जौनपुर।* स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने 21 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक हरेराम यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, आफताब अहमद तथा कांस्टेबल आनन्द निषाद क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की जांच कर रहे थे। इस दौरान विश्वसनीय सूचना पर पुलिस ने डीह अशरफाबाद बाजार के पास बाइक के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास से 11 बण्डल में 21 कि.ग्रा. 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार की पहचान स्थानीय क्षेत्र स्थित बालमीकपुर निवासी जितेन्द्र वर्मा पुत्र ओमकार वर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय भेज दिया।