प्रकाश ईट भट्टा एवं समाजसेवी सुनील चतुर्वेदी शांडिल्य की नेक पहल
ठंड से निजात हेतु समाजसेवी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित—
बदलापुर/ जौनपुर
गरीबो, असहायों, शोषितों की सेवा ही सच्ची सेवा है, समाज के हर लोगों को गरीबों के प्रति दया की भावना रखनी चाहिए। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मिर्सादपुर गांव में आयोजित कम्बल व रजाई वितरण के मौके पर प्रकाश ईंट भट्टा के मालिक व समाजसेवी सुनील कुमार चतुर्वेदी शांडिल्य ने उक्त बाते कही, उन्होंने कहा कि आज बच्चे राष्ट्र के भावी कर्णधार है, उनके भविष्य को स्वर्णिम की जरूरत है।उन्होंने क्षेत्र के विधवा, विकलांग, असहाय, वृद्ध जनों को कम्बल व रजाई अपने हाथों से प्रदान किया।
इस अवसर पर मिथिलेश मिश्र, हरिवंश उपाध्याय, यदुवंश उपाध्याय पुनीत चतुवेदी, पवित्र चतुर्वेदी, राम चंद्र, नीरज, धर्मेंद्र, कृपा शंकर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे/,