सरपतहा, जौनपुर: जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास सिंह (उम्र 29 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मायाशंकर सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास सिंह मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे अपने खेत में धान की नर्सरी के लिए ट्यूबवेल से सिंचाई करने गए थे। काफी देर तक वापस न लौटने पर छोटा भाई हिमांशु सिंह उन्हें देखने खेत पर पहुँचा, जहां विकास अचेत अवस्था में पड़े मिले।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें शाहगंज के एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह पंपिंग सेट का स्टार्टर ऑन करते समय विद्युत करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की माँ किरन सिंह और पत्नी अंकिता सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों सदमे में हैं और अचेत हो गईं। बताया गया कि विकास का विवाह फरवरी 2025 में ही हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।