
आवाज़ न्यूज़ संवाददाता, खुटहन (जौनपुर)।
शनिवार की दोपहर खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गांव के पास बुलेट और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बद्दोपुर निवासी अमन गौतम (16 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश, प्रिंस (16 वर्ष) पुत्र गुग्गु राजभर और अंशु (17 वर्ष) पुत्र छोटेलाल गौतम अपनी मोटरसाइकिल से खुटहन ग्राम विकास इंटर कॉलेज में परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाहगंज की ओर से धमौर गांव निवासी इलियास पुत्र अब्बास अपनी पत्नी के साथ बुलेट से आ रहे थे। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, लेकिन देर तक वाहन नहीं पहुंचा। ऐसे में ग्रामीणों ने घायलों को ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलियास, अमन और अंशु की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।














