जौनपुर, 28 मार्च 2025: अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटहन पुलिस ने एक युवक को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी का विवरण:
➡ अभियुक्त का नाम: आलोक निषाद (पुत्र सुशील निषाद)
➡ निवासी: ग्राम भेलुपुर गौरा, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर
➡ गिरफ्तारी स्थान: ग्राम उसरौली और सुल्तापुर के मध्य सड़क किनारे
बरामदगी:
✔ तमंचा (.315 बोर)
✔ एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)
गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम
थाना खुटहन पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर उसने अवैध हथियार के स्रोत के बारे में जानकारी देने से इनकार किया। पुलिस ने नियमानुसार उसे हिरासत में लेकर थाना खुटहन लाया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पंजीकृत अभियोग:
➡ मु0अ0सं0-103/25 | धारा 3/25 आर्म्स एक्ट | थाना खुटहन, जनपद जौनपुर
पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।