Home जौनपुर Jaunpur News खुटहन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट...

Jaunpur News खुटहन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट ,दो गंभीर घायल

0
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के पूरा अंधेरी गांव में दो पक्षों की जमीनी विवाद को लेकर  मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।  घायलों की चिंता जनक स्थिति देखते हुए  डॉक्टरों  ने खुटहन सामुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश यादव 40 वर्ष सुरेश यादव 38 वर्ष का बड़े लाल यादव से  वर्षों  पुरानी जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी । सुबह आपातकालीन सेवा 112 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मामला शांत कराया था लेकिन शाम होते-होते विवाद फिर बढ़ गया और मारपीट में तब्दील हो गई जिससे दिनेश और सुरेश को गंभीर चोटे आई हैं वहीं प्रदीप यादव पुत्र लवकुश यादव 18 साल भी घायल हो गए हैं । खुटहन थाने पर सुरेश के परिजन नीलेश ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । आप है कि लाठी डंडे और गडासी से मारपीट कर सुरेश, दिनेश और प्रदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया है   जिनमें अजय यादव, विनोद यादव, बड़े लाल यादव, धर्मेंद्र यादव के खिलाफ नाम जद तहरीर दी है  ।  पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है ।

 जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के  के पूरा अंधेरी गांव में दो पक्षों की जमीनी विवाद को लेकर  मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । 

घायलों की चिंता जनक स्थिति देखते हुए  डॉक्टरों  ने खुटहन सामुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया  है

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश यादव 40 वर्ष सुरेश यादव 38 वर्ष का बड़े लाल यादव से  वर्षों  पुरानी जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी ।

जमीन को कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में गंभीर तकरार था

सुबह आपातकालीन सेवा 112 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मामला शांत कराया था लेकिन शाम होते-होते विवाद फिर बढ़ गया और मारपीट में तब्दील हो गई जिससे दिनेश और सुरेश को गंभीर चोटे आई हैं वहीं प्रदीप यादव पुत्र लवकुश यादव 18 साल भी घायल हो गए हैं ।

खुटहन थाने पर सुरेश के परिजन नीलेश ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है ।

आरोप है कि लाठी डंडे और गडासे से मारपीट कर सुरेश, दिनेश और प्रदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया है

 जिनमें अजय यादव, विनोद यादव, बड़े लाल यादव, धर्मेंद्र यादव के खिलाफ नाम जद तहरीर दी है  । 

पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है ।

Aawaz News