Home जौनपुर Jaunpur News खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह में कंटेनर ट्रक में लगी...

Jaunpur News खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह में कंटेनर ट्रक में लगी आग, मौके पर पहुँची पुलिस

0

 

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गाँव में बुधवार सुबह एक कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक किसी सामान को लेकर जा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Aawaz News