Home जौनपुर Jaunpur news खुटहन जौनपुर: बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, माता...

Jaunpur news खुटहन जौनपुर: बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, माता रानी का भंडारा खाकर लौट रहे थे घर

0

 

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के कान्हामऊ गांव में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

माता रानी का भंडारा खाकर लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार, कान्हामऊ गांव निवासी अच्छे लाल (53 वर्ष) गुरुवार की शाम गांव में आयोजित माता रानी के भंडारे में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

टक्कर लगते ही अच्छे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: 10 करोड़ की एमडीएमए के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, बदलापुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
Next articleJaunpur news जौनपुर: भवन निर्माण के दौरान छत से गिरकर राजगीर की मौत, परिजनों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार