जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में एक जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का 101वां जन्मदिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
इस मौके पर जगन शर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे
#भारत_रत्न_जन_नायक_कर्पूरी_ठाकुर
भारत की राजनीति में आज तक ऐसा मुख्यमंत्री जिसके पर आज तक कोई एक दाग नहीं लग पाया । जिसने पूरे विश्व में अपने ईमानदारी का परचम लहराया।
ऐसे शोषित वंचित दलित के नेता सड़क से लेकर सदन तक हक दिलाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिहार में कपूरी फार्मूला लागू करके इन्होंने लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम किया ऐसे भारत मां के वीर सपूत समाज के शान समाज के नई दिशा दशा को बदलने का काम किया ऐसे वीर सपूत को शत-शत नमन।